scorecardresearch
 

UP में मिशन 2022 पर BJP का मंथन, वाराणसी में नड्डा ने दिया जीत का मंत्र

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में मोदी लहर अब भी चरम पर है. गुजरात नगरपालिका चुनाव के नतीजे इसका एक ताजा उदाहरण है. अब आगामी केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के साथ अन्य राज्यों में भी चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश में भी चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता की नीचे से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक की भूमिका बढ़ गई है.

Advertisement
X
वाराणसी में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं संग मिशन 2022 पर की चर्चा
वाराणसी में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं संग मिशन 2022 पर की चर्चा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो दिन के वाराणसी दौरे पर है जेपी नड्डा
  • वाराणसी में यूपी के पार्टी नेताओं की बैठक
  • मिशन 2022 को लेकर बैठक में हुई चर्चा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने काशी क्षेत्र के 16 जिलों के पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों संग संगठनात्मक बैठक की. उन्होंने रोहनिया में काशी क्षेत्र के नवनिर्मित कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.

Advertisement

इस अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष और सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा कि जिन लोगों को बीजेपी में शामिल होने का मौका मिला, वे भाग्यशाली हैं. उन्होंने कहा, "आज सभी राष्ट्रीय दल क्षेत्रीय दल बन गए हैं. कांग्रेस सहित सभी दल वंशवाद की राजनीति करते हैं. बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी को एक परिवार मानती है."

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज पार्टी का विस्तार हुआ है. पार्टी ने अधिक से अधिक सीटों के साथ अपनी सरकार बनाई है. इसलिए हर जिले में बीजेपी का अपना भव्य कार्यालय होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम यहां सत्ता की राजनीति के लिए नहीं हैं. शक्ति हमारा उपकरण है, हम भारत की तस्वीर और भाग्य को बदलने के लिए आए हैं.

Advertisement

किसी से भेदभाव नहींः सीएम योगी

इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि वह काशी और प्रयागराज में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं. योगी ने कहा कि हम सत्ता में हों या विपक्ष में, मूल्यों की राजनीति करते हैं. इसलिए देशवासियों का भरोसा बीजेपी पर कायम है. 

सीएम योगी ने यह भी कहा कि हम किसी के साथ भेदभाव नहीं करेंगे. किसी भी योजना में कोई भेदभाव नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 135 करोड़ की आबादी में 100 से अधिक योजनाएं चलाई गईं, कोई भी हमें यह नहीं बता सकता है कि धर्म, जाति, भाषा के आधार पर कोई भेदभाव हुआ है.

दिया जीत का मंत्र

बहरहाल, कई बीजेपी नेता और मंत्री वाराणसी में जुटे हुए हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने हरहुआ ग्राउंड लॉन में आयोजित बैठक में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' अभियान संकल्प दोहराया.
 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश में मोदी लहर अब भी चरम पर है. गुजरात नगरपालिका चुनाव के नतीजे इसका एक ताजा उदाहरण है. अब आगामी केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के साथ अन्य राज्यों में भी चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश में भी चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता की नीचे से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक की भूमिका बढ़ गई है.

Advertisement

जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि हमें बूथ स्तर पर फिर से काम करने की जरूरत है. प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ को मजबूत करना शुरू करना चाहिए. बूथ की जीत विधान सभा की जीत होगी. मिशन 2022 को लेकर हमें जमीन पर काम करना होगा.
 
बीजेपी अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के 2022 के विधानसभा चुनावों के बारे में सीएम योगी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. बैठक में राज्य प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी बैठक में मौजूद थे.


 

Advertisement
Advertisement