scorecardresearch
 

UP: अमित शाह होंगे पर्यवेक्षक, सरकार गठन में रघुबर दास को भी मिली जिम्मेदारी

बीजेपी यूपी में सरकार गठन को लेकर एक्टिव मोड में है. पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह को पर्यवेक्षक बनाया है तो वहीं योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ पहुंचते ही कोर ग्रुप की मीटिंग बुला ली है.

Advertisement
X
अमित शाह और योगी आदित्यनाथ (फोटोः ट्विटर)
अमित शाह और योगी आदित्यनाथ (फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाह के साथ रघुबर दास को यूपी की जिम्मेदारी
  • मुख्यमंत्री आवास पर सरकार गठन को लेकर मंथन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश समेत उन चार राज्यों में सरकार गठन की कवायद तेज कर दी है, जहां चुनावी रण जीतकर पार्टी ने फिर से सत्ता में वापसी की है. बीजेपी की ओर से यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के लिए पार्टी के पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है. जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाने की औपचारिकता पूरी कर सरकार का गठन किया जाएगा.

Advertisement

बीजेपी ने यूपी के लिए गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और किरण रिजिजू को मणिपुर, नरेंद्र सिंह तोमर और एल मुरुगन को बीजेपी ने गोवा का पर्यवेक्षक बनाया है.

सरकार गठन को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व एक्टिव मोड में आ गया है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा रहे योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में हैं. नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, अमित शाह से मुलाकात के बाद लखनऊ पहुंचते ही सीएम योगी ने बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुला ली.

योगी आदित्यनाथ के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में सीएम योगी के अलावा केशव प्रसाद मौर्या, सुनील बंसल, यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा भी मौजूद थे. बीजेपी कोर ग्रुप की इस बैठक में सरकार गठन को लेकर मंथन हुआ. जानकारी के मुताबिक कोर ग्रुप की इस बैठक में एमएलसी की 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement