scorecardresearch
 

यूपीः राकेश टिकैत के बाद अब BJP लखनऊ में करेगी तीन दिन की किसान पंचायत

यूपी के लखनऊ में बीजेपी 22 से 25 अगस्त के बीच किसान पंचायत का आयोजन करने जा रही है. उससे पहले 16 से 23 अगस्त तक जिन विधानसभा इलाकों में गन्ना किसानों की संख्या ज्यादा है, वहां किसान संवाद का आयोजन भी किया जाएगा.

Advertisement
X
सीएम योगी के नेतृत्व में होगा काम (फाइल फोटो-PTI)
सीएम योगी के नेतृत्व में होगा काम (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान पंचायत करेगी बीजेपी
  • किसान संवाद का आयोजन भी

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) दिल्ली के बाद अब लखनऊ (Lucknow) कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. वो लखनऊ को दिल्ली बनाने का ऐलान कर चुके हैं. टिकैत के इस प्लान से बीजेपी को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में नुकसान होने का डर है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब बीजेपी (BJP) ने भी लखनऊ में किसान पंचायत (Kisan Panchayat) करने का फैसला कर लिया है. 

Advertisement

बीजेपी की ये किसान पंचायत 22 से 25 अगस्त के बीच राजधानी लखनऊ में होगी. किसान पंचायत के जरिए बीजेपी किसानों के हित में किए गए सरकार के कामों में बताएगी. 

लेकिन इससे पहले 16 से 23 अगस्त तक, जिन विधानसभा क्षेत्रों में गन्ना किसानों की संख्या ज्यादा है, वहां किसान संवाद का आयोजन भी किया जाएगा. इस पूरे काम की जिम्मेदारी बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह को दी गई है.

ये भी पढ़ें-- टिकैत पर बोले योगी- किसान आएगा तो स्वागत है, कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो दूसरा वाला स्वागत

बीजेपी किसानों को साथ लाने की कोशिश में जुटी है, खासतौर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, जहां किसान आंदोलन ने पार्टी को जमीनी स्तर पर नुकसान पहुंचाया है. इसके लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी किसान चौपान का आयोजन भी करेगी, जिसमें किसानों को तीनों कृषि काननों (Farm Laws) के फायदे के बारे में बताया जाएगा. साथ ही ये भी बताया जाएगा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP), बिजली सप्लाई, फर्टिलाइजर और किसान परिवारों को सुरक्षा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने क्या-क्या काम किए हैं.

Advertisement

किसानों को एकजुट करने के अभियान का नेतृत्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), संगठन सचिव सुनील बंसल (Sunil Bansal) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) करेंगे. पार्टी ने पहले से ही बूथ लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है और घर-घर जाकर लोगों को सरकार के कामकाज के बारे में बताया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement