बीजेपी जाट राजा महेन्द्र प्रताप सिंह की जयंती अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर मनाएगी. दिसंबर की पहली तारीख को उनका जन्म दिन है. यह खबर एक अंग्रेजी अखबार ने दी है.
बीजेपी के इस कदम की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने कड़ी आलोचना की है. उसका कहना है कि यह नफरत फैलाने वाला कदम है. बीजेपी का दावा है कि जिस ज़मीन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी है, उसे राजा महेन्द्र ने दान दिया था. लेकिन यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि यह गलतबयानी है.
यह विवाद बीजेपी के राज्य प्रमुख लक्ष्मीकांत वाजपेयी की घोषणा के बाद बढ़ा है कि वह जाट राजा का जन्म दिन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गेट पर मनाएंगे. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी इस दिन को अपने संस्थापक सर सैयद अहमद खान दिवस के रूप में मनाती है और मुझे उससे कोई एतराज नहीं है.
राजा महेन्द्र ने इस यूनिवर्सिटी के लिए अपनी ज़मीन दान दी थी, तो उनका जन्म दिन मनाने में कोई एतराज नहीं होना चाहिए. बताया जाता है कि वाजपेयी एक हफ्ते पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गए थे और उन्होंने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं से इस समारोह की तैयारी करने को कहा है.