scorecardresearch
 

यूपी चुनाव की रणनीति, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा, दो दिन चली BJP-RSS की बैठक में क्या-क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. लखनऊ में दो दिन तक बीजेपी और आरएसएस की एक अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में यूपी चुनाव की रणनीति से लेकर कैबिनेट विस्तार और धर्मांतरण, जनसंख्या कानून तक पर चर्चा हुई.

Advertisement
X
बैठक के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे. (फाइल फोटो-PTI)
बैठक के आखिरी दिन योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए थे. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ में दो दिन तक चली बैठक
  • यूपी चुनाव की रणनीति पर फोकस
  • कैबिनेट विस्तार पर भी चर्चा हुई

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दो दिन तक बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की एक अहम बैठक हुई. ये बैठक रविवार शाम को खत्म हो गई. इस बैठक में यूपी चुनाव (UP Election) की रणनीति से लेकर कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) समेत कई मुद्दों पर मंथन हुआ.

Advertisement

इस मीटिंग के दूसरे दिन सरकार की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) और दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) भी मौजूद रहे. तीनों दोपहर 2 बजे पहुंचे थे और शाम को 7:30 बजे बाहर निकले.

सूत्रों ने बताया कि दो दिन तक चली इस बैठक के आखिरी दौर में आने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को लेकर कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही यूपी में होने वाले कैबिनेट फेरबदल (Cabinet Reshuffle) को लेकर भी चर्चा पूरी हुई.

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बात हुई?

विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और आरएसएस पूरी तरह से तैयार होती दिख रही है. बीते साढ़े 4 सालों में योगी सरकार ने क्या काम किए, किन योजनाओं को लागू किया, इन्हें जनता तक पहुंचाना है. चुनाव के दौरान कैसे मोहल्ले स्तर पर जाकर पार्टी को काम करना है. बीजेपी का जो कट्टर वोट बैंक है, उसको बूथ तक कैसे ले जाना हैं, इन सब पर चर्चा हुई. इसके अलावा सरकार की उपलब्धियों को पार्टी और संघ के लोगों की मदद से जनता के बीच कैसे पहुंचाया जाए, इसकी रूपरेखा भी तैयार की गई. बैठक में जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) और धर्मांतरण (Religious Conversion) के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- UP चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाएगा RSS, शाखाओं पर भी लिया बड़ा फैसला

कैबिनेट विस्तार को लेकर भी हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश में इसी हफ्ते कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है. उससे पहले बीजेपी और आरएसएस की मीटिंग में इसको लेकर भी चर्चा की गई. नया कैबिनेट कैसा होगा? कौन से चेहरे शामिल किए जाएंगे? कैबिनेट विस्तार के क्या नफा-नुकसान होंगे? वोटबैंक मजबूत करने के लिए कैसे हर वर्ग को कैबिनेट में शामिल किया जाए? इन सब बातों को लेकर मंथन हुआ. माना जा रहा है कि बीजेपी और आरएसएस की हुई इस मीटिंग का सबसे बड़ा असर कैबिनेट विस्तार में देखने को मिल सकता है. 

MLC सीटों को लेकर भी चर्चा

इस बैठक में खाली हुई विधान परिषद की 4 सीटों को लेकर भी चर्चा होने की बातें सामने आ रही हैं. इन चार में से एक सीट सरकार में सहयोगी अपना दल (एस) ने मांगी है. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को भी एडजस्ट करने की कोशिश हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement