scorecardresearch
 

अखिलेश ने राहुल से दोस्ती की बात कही तो BJP बोली- वो पहले से ही एक हैं

जैसे ही यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की खाट यात्रा पर बयान देते हुए ये कह दिया कि राहुल गांधी को ज्यादा से ज्यादा यूपी में आना चाहिए और वो एक अच्छे इंसान हैं और उनसे आगे दोस्ती हो सकती है. बस बीजेपी को बैठे बिठाये समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला करने का एक अच्छा मौका मिल गया.

Advertisement
X
संजीव बालियान
संजीव बालियान

Advertisement

जैसे ही यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राहुल गांधी की खाट यात्रा पर बयान देते हुए ये कह दिया कि राहुल गांधी को ज्यादा से ज्यादा यूपी में आना चाहिए और वो एक अच्छे इंसान हैं और उनसे आगे दोस्ती हो सकती है. बस बीजेपी को बैठे बिठाये समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला करने का एक अच्छा मौका मिल गया.

चोरी और भ्रष्टाचार में एक साथ
अखिलेश यादव के इस बयान के बाद कि राहुल गांधी से आगे उनकी दोस्ती हो सकती है. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. संजीव बालियान ने कहा कि इन दोनों ने एक दूसरे की चोरी में और भ्रष्टाचार में दोनों एक-दूसरे को हमेशा साथ दिया है.

'दोनों पार्टियां एक सिक्के के दो पहलू'
संजीव बालियान ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब जरूरत पड़ने पर समाजवादी पार्टी कांग्रेस की मदद करती थी और यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार को जरूरत पड़ने पर कांग्रेस उनकी मदद करती थी. मतलब साफ है ये दोनों पार्टियां पहले भी एक थीं और बाद में भी एक ही रहेंगीं.

Advertisement

'कांग्रेस का यूपी में वजूद ही नहीं'
उन्होंने ने ये भी कहा कि यूपी चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी नूरा कुश्ती नहीं कर रहीं क्योंकि कांग्रेस का यूपी में वजूद ही नहीं है. बालियान ने राहुल गांधी की खाट यात्रा पर कहा कि यूपी में कांग्रेस पहले से ही खाट पर है और अब कांग्रेस के लोग पार्टी को खाट पर लेकर चल रहे हैं.

बीजेपी को कोई नुकसान नहीं
संजीव बालियान ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की दोस्ती से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ना ही इसका बीजेपी को कोई नुकसान होगा. बालियान ने कहा कि अच्छा हुआ कि यूपी की जनता ने राहुल गांधी को खाट दिखा दिया.

Advertisement
Advertisement