भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में किसानों को ओले की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा देने में असफल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जो मुलायम सिंह यादव के पुत्र हैं, उनके परिवार वाले और कैबिनेट सहयोगी, जो जन प्रतिनिधि हैं, अब तक किसानों के पास नहीं पहुंच पाये हैं. उन्होंने कहा कि संवेदनहीन राज्य सरकार ओलावृष्टि और अतिवृष्टि की वजह से फसल की बर्बादी झेल रहे किसानों को मुआवजा देने में विफल रही है.
बाजपेयी ने कहा कि राज्य सरकार धन की कमी का रोना रो रही है जबकि प्रदेश के आपदा राहत कोष में पहले से ही 675 करोड रुपये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि यह राशि वितरित की जानी चाहिए और जो भी समायोजन होगा, केन्द्र सरकार करेगी.
बाजपेयी ने कहा कि राज्य सरकार सूखा राहत की मदद में 744 करोड रुपये का उपयोग प्रमाणपत्र केन्द्र को सौंपने में असफल रही है.
-इनपुट भाषा