उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश सरकार पर विकास कार्य न करने का आरोप लगाते हुए कहा है की यूपी सरकार केंद्र सरकार को गलत जानकारी उपलब्ध करा रही है. साथ ही ये भी आरोप लगाया की उत्तर प्रदेश में विकास के काम पूरी तरह से ठप्प हैं. यूपी सरकार के पास पैसे होते हुए भी गांवों में बिजली नहीं पहुंच पाई है.
केशव प्रसाद मौर्य ने आंकड़े देते हुए बताया की ग्रामीण विद्युतिकरण योजना के तहत प्रदेश सरकार मात्र 22% काम किया है. साथ ही ये भी आरोप लगाया की केंद्र सरकार के लताड़ लगाने के बाद इतना काम हो पाया है. प्रदेश में बिजली घोटाले का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की इसकी सीएजी से जांच होनी चाहिए प्रदेश सरकार विकास विरोधी है, कई योजनाओं पर पैसा होने के बाद भी काम नहीं हो रहा है.
विकास में पूरी तरह फेल
उत्तरप्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने विकास के मोर्चे पर पूरी तरह फेल बताया है. अखिलेश सरकार के विकास को विज्ञापनों तक सीमित बताकर कमर कसने की नसीहत दे डाली. मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास को लेकर हालात इतने खराब हैं कि अभी 15 अगस्त को देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस जनपद के नगला फरदेला गांव में विद्युतीकरण के संबंध में बात उठाई तो प्रदेश सरकार ने यह साबित कर दिया कि वहां बिजली पहुंच गई है लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट थी.
पैसे के बावजूद काम नहीं करती अखिलेश सरकार
उन्होंने कहा कि उनके पास आंकड़े हैं जिसके मुताबिक यूपी सरकार को दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत 92,223 ग्राम सभाओं में बिजली पहुंचानी थी लेकिन इन्होंने केवल 20,419 गांवों तक ही बिजली पंहुचाई. यानी पैसा होते हुए भी अखिलेश सरकार केवल 22 प्रतिशत काम ही कर पाई.