यूपी उपचुनाव में करारी हार के बाद बीजेपी कार्यकर्ता कानपुर में सड़कों पर उतर आए. आक्रोशित नजर आ रहे कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के नेतृत्व पर सवालिया निशान खड़े करते हुए जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह हालत इसलिए हुई है क्योंकि बीजेपी में पॉपुलर नेता वरुण गांधी को पीछे कर दिया गया है. कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक वरुण गांधी को उत्तर प्रदेश की कमान नहीं सौंपी जाएगी तब तक बीजेपी का भला नहीं होगा.
कानपुर के किदवई नगर इलाके में मंगलवार की सुबह जैसे ही उपचुनाओ के नतीजे घोषित हुए वैसे ही बीजेपी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के विरोध में सड़कों पर निकल कर नारेबाजी करने लगे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने वरुण गांधी को पीछे कर सबसे बड़ी भूल की थी और इसी का खामियाजा उपचुनावों में हार से बीजेपी को उठाना पड़ा है.
बीजेपी नेता राज वल्लभ पांडेय ने कहा, 'अगर यूपी में बीजेपी को अपना जनाधार बचाना है, तो पार्टी को अब यूपी की कमान वरुण गांधी को सौंपनी होगी.'