उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रान्तीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सबसे ‘चालू पार्टी’ करार देते हुए जनता से इस बार मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के अखाड़े में ‘बुद्धि दांव’ लगाकर उसे चित करने की अपील की.
अखिलेश ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिये सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा में बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘अच्छे दिन लाने की बातें करने वाले लोग अब लव जेहाद का जाप कर रहे हैं. लव जिहाद कहने वाले लोग चालू लोग हैं. ये देश और समाज को बांटना चाहते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं पहले भी कहता था कि बीजेपी से ज्यादा चालू पार्टी कोई नहीं है. हम मैनपुरी की जनता से अपील करेंगे कि इस बार उन पर बुद्धि दांव लगाकर चित कर दो.’ सपा नेता ने तथाकथित ‘लव जेहाद’ का मुद्दा उठाने वाले बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘बाबा लोग लव जिहाद की बातें कर रहे हैं. यही बाबा एक बार माहौल खराब करने के लिये झांसी जा रहे थे लेकिन हमने उन्हें रोककर बंद कर दिया था. हम उनसे और बीजेपी से बहस करना चाहते हैं कि आप प्रदेश में कौन सी सड़क, कौन सा पुल या कौन सा विकास कार्य करना चाहते हैं. उन्हें समाजवादियों का अच्छा काम भी बुरा लग रहा है.’
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने बड़े-बड़े वादे किये थे. बेरोजगारी और महंगाई खत्म करने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसानों के भले के लिये और बिजली संकट के लिये केन्द्र सरकार किस दिशा में जा रही है यह कोई नहीं जानता. अखिलेश ने मैनपुरी की जनता से अपील की कि चूंकि समाजवादियों के क्षेत्र में उपचुनाव है इसलिये समाजवादियों को सबसे ज्यादा वोट से जिताना है. हम जनता को भरोसा दिला सकते हैं कि इस क्षेत्र से हमारा जुड़ाव हमेशा बना रहेगा.
गौरतलब है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के इस्तीफे से रिक्त हुई मैनपुरी सीट पर आगामी 13 सितम्बर को उपचुनाव होगा. यादव गत लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से भी चुने गये थे जिसे उन्होंने बरकरार रखा है.