समाजवादी पार्टी नेता और यूपी सरकार के वरिष्ठ मंत्री आजम खान का कहना है कि बीजेपी देश में गृह युद्ध जैसे स्थिति पैदा करना चाहती है और वह चाहती है कि देश में मुसलमानों का कत्ल-ए-आम हो.
न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में आजम खान ने कहा, 'बीजेपी के नेता चाहते हैं कि देश में गृह युद्ध हो, मुसलमानों का कत्ल-ए-आम हो. वो पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब जनता को तय करना है कि क्या वह यूपी में ऐसी सरकार चाहते हैं.'
आजम खान ने कहा कि अगर केंद्र की एनडीए सरकार यह कहती है कि यूपी में हालात नहीं सुधरे वह सूबे की कमान संभाल लेगी. तो उन्हें जनता को बताना चाहिए कि वह ऐसा कैसे करेंगे.
आजम खान ने कहा, 'अगर बीजेपी सूबे की कमान संभालने की बात करती है तो वह साफ करे कि ऐसा कैसे होगा. क्या असंवैधानिक कदम उठाए जाएंगे? अगर ऐसा होता है तो वह कानून के खिलाफ जाएंगे.'
उन्होंने कहा, 'देश के लिए यह जानना जरूरी है कि वह क्या करने वाले हैं. मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. देश की जनता सबकुछ देख रही है.'