उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक छात्र को चुनावी माहौल में बेरोजगारी पर सवाल करना महंगा पड़ गया. इस छात्र की भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी. मामला गुरुवार का है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह मामला एक टीवी चैनल के शूट का है. पीड़ित युवक छात्र है. बताया जा रहा है कि एक टीवी शो के शूट के दौरान युवक ने भाजपा सरकार के खिलाफ बोलना शुरू किया तो वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र को पीटते समय कुछ लोग उसे आतंकी करार दे रहे हैं. पीड़ित छात्र का नाम अदनान बताया जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस छात्र ने नौकरी और शिक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू किया तो वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता उसका विरोध करने लगे. बात बढ़ने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसे कैमरे के सामने ही पीटना शुरू कर दिया.
इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.The local youth Adnan, who was brutally thrashed by BJP supporters in Muzaffarnagar for criticising claims over job and development, speaks to media. Claims he was called a terrorist for criticising BJP. Listen in. pic.twitter.com/fQDPShafcU
— Piyush Rai | پیوش رائے (@Benarasiyaa) March 7, 2019