यूपी के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में एक ब्लेडमैन का आंतक पसरा हुआ है. यह ब्लेडमैन मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाता है. अब तक यह करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा बच्चों को अपना शिकार बना चुका है. ब्लेडमैन के आतंक से उन बच्चों के परिजनों में खौफ पसरा हुआ है. हैरानी की बात ये है कि अब तक इस मामले में पुलिस ने कोई भी केस दर्ज नहीं किया है लेकिन ब्लेडमैन को पकड़ने में मदद करने वाले को 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है.
मामला शामली के थानाभवन इलाके का है, जहां पर पिछले करीब एक सप्ताह से एक अज्ञात ब्लेडमैन का आंतक पसरा हुआ है. इस ब्लेडमैन का शिकार वही मासूम बच्चे बनते हैं जो कि सुनसान गलियों में खेलते मिलते हैं. लगातार बढ़ रहे ब्लेडमैन के आंतक से जहां बच्चों के परिजन चितिंत है वहीं मासूम बच्चे भी अब स्कूल जाने से डरने लगे हैं. सभी के जेहन में बस एक यही सवाल है कि आखिर ये ब्लेडमैन है कौन और यह ऐसा क्यों कर रहा है.
सवाल ये है कि जब पुलिस ने अब तक ब्लेडमैन के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है तो थाना प्रभारी केके दोहरे ने उस पर ईनाम कैसे घोषित कर दिया.