वाराणसी के लल्लापुरा में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर पांच हो गया है, चार घायल हैं.
लल्लापुरा स्थित मकान में बीती रात हुए धमाके के बाद कुल पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और कुल पांच शव निकाले. इसके साथ ही घर में अवैध रूप से बनने वाले पटाखों की भी पुष्टि हो गई. पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है. घर में गैस सिलेंडर में भी आग लग गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड के दस्ते ने बुझा दिया.
जानकारी के अनुसार जिस जगह धमाका हुआ है वहां सपा का बोर्ड लगा हुआ था, जिस पर महानगर सचिव शकील अहमद लिखा था. दो मंजिला घर में अवैध फैक्ट्री चलने की वजह से सुरक्षा के इंतजामात नहीं थे, यहां भारी मात्रा में बारूद था.