उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घिनौनी वारदात सामने आई है. नेत्रहीन नाबालिग दलित लड़की के साथ महीनों दरिंदगी होती रही और इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़िता प्रेगनेंट हो गई. वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस ने तुरंत ही केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
केस शहर के महाराजगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव का है. आरोप है की 62 वर्षीय दद्दन सिंह ने गांव की ही 14 वर्षीय नेत्रहीन लड़की को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया, लेकिन लड़की डर के चलते किसी से कुछ नहीं कह सकी. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया.
पीड़िता प्रेगनेंट है ये सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. गरीब परिवार की यह लड़की शुरू से ही देख नहीं सकती है, इसीलिए पढ़-लिख भी नहीं सकी. इसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर इसके अबॉर्शन की तैयारी कर रहे हैं. परिजनों ने जब उससे पूछा तो उसने पूरी घटना बताई. पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया कि दद्दन सिंह धमका कर महीनों तक उसके साथ दुराचार करता रहा.
ये सुनते ही परिजन थाने पहुंचे और पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर दुराचार और नाबालिग से अश्लील व्यवहार करने का केस दर्ज कर आरोपी दद्दन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.