लखनऊ में खुद को डॉक्टर बताते हुए मेडिकल छात्रा के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. मनीष श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति पर आठ महीने तक एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा से रेप करने का आरोप है.
मनीष पर छात्रा से करीब पांच लाख रुपये ठगने का भी आरोप है. छात्रा ने वूमेन पॉवर लाइन 1090 में इस बारे में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया.
मनीष ने छात्रा से खुद के बारे में ये बताया था कि वो डॉक्टर है और छात्रा की नौकरी लगवाने और पढ़ाई में उसकी मदद करेगा. मनीष और छात्रा की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. जिसके बाद फोन नंबर दिए जाने के बाद छात्रा को मनीष ने दूसरे नाम से उसे फोन कर दोस्ती बढ़ाई.
मनीष ने छात्रा को एक होटल के कमरे में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर संबंध बनाएं और उसका एमएमएस बनाकर धमकी देने लगा. धमकी के दम पर मनीष ने छात्रा से धीरे-धीरे करीब पांच लाख रुपये लिए. बाद में छात्रा को जब मनीष की सच्चाई का पता चला तो उसने इसकी शिकायत की.