scorecardresearch
 

सैफई में रणवीर ने डिंपल को नचाया, बेकाबू भीड़ ने फेंकी कुर्सियां

सैफई महोत्सव के समापन के मौके पर सोमवार रात भीड़ बेकाबू हो गई. लोगों ने कुर्सियां फेंकी और पथराव भी किया. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे पहले रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर जैसे बड़े सितारों ने परफॉर्म किया.

Advertisement
X
डिंपल यादव
डिंपल यादव

Advertisement

यूं तो यूपी के मशहूर सैफई महोत्सव में भांति-भांति रंग होते ही हैं, लेकिन सोमवार रात हुए इसके समापन में दो रंग सबसे चटख होकर निखरे. एक, रंग-ए-लाठी और दूसरा वही जिसके लिए यह महोत्सव रखा ही जाता है. यानी बॉलीवुड सितारों का नाच. सैफ अली खान, करीना कपूर, सोनम कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, शमिता शेट्टी, परिणीति चोपड़ा और रणवीर सिंह जैसे सितारों ने इसमें शिरकत की.

मुलायम के पैरों में बैठे रणवीर और...
रणवीर सिंह डांस करते-करते मुलायम सिंह यादव के पैरों में बैठ गए. इस दौरान उन्होंने सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को भी नचाया. अर्जुन कपूर, नेहा शर्मा, रोशनी चोपड़ा, मीका सिंह, अंकित तिवारी और जावेद अली ने भी प्रस्तुति दी और लोग घंटों थिरकते रहे. इनके अलावा एली अवराम, करिश्मा तन्ना, सुनील ग्रोवर, अशरफ अली, उदय सिंह गौरी ने भी परफॉर्म किया.

Advertisement

और...बेकाबू हो गई भीड़
सितारों को देखने के लिए भीड़ बढ़ती गई और नाच-गाना खत्म होता इससे पहले ही बेकाबू हो गई. लोग कुर्सियां फेंकने लगे. पथराव भी हुआ. गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया . इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए.

आलोचना और तर्क
इस महोत्सव को लेकर यादव परिवार की आलोचना होती रही है. लेकिन यादव परिवार इसे सही ठहराता रहा है. उनका तर्क है कि देश के जिन बड़े सितारों की परफॉरमेंस सिर्फ बड़े शहरों के रईस लोग ही देख सकते थे, उन्हें वे अपने गांवों के गरीब लोगों को दिखने के लिए सैफई लाते हैं.

Advertisement
Advertisement