scorecardresearch
 

योगी के हमशक्ल का दावा- विधानसभा चुनाव से पहले मिलेंगे अखिलेश-शिवपाल

ऐसी चर्चा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव फिर हाथ मिला सकते हैं. सीएम योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर ने भी उम्मीद जताई है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव आगामी विधानसभा चुनावों से पहले फिर से मिलेंगे.

Advertisement
X
लोकसभा चुनाव के दौरान कई मौकों पर अखिलेश यादव के साथ दिखे थे सुरेश ठाकुर
लोकसभा चुनाव के दौरान कई मौकों पर अखिलेश यादव के साथ दिखे थे सुरेश ठाकुर

Advertisement

  •  सुरेश ठाकुर ने कहा अखिलेश- शिवपाल आ सकते हैं साथ
  • कहा- लोगों के हित में काम नहीं कर रही है योगी सराकार

ऐसी चर्चा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव फिर हाथ मिला सकते हैं. सीएम योगी के हमशक्ल सुरेश ठाकुर ने भी उम्मीद जताई है कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव आगामी विधानसभा चुनावों से पहले फिर से मिलेंगे.

बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई मौकों पर अखिलेश यादव के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हमशक्ल सुरेश ठाकुर दिखे थे. वो शुक्रवार को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे.

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सुरेश ठाकुर ने कहा कि अखिलेश और शिवपाल यादव दोनों को यूपी में 2022 के राज्य चुनावों से पहले फिर से मिलना चाहिए. यह चाचा और भतीजे के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. संगठन को और मजबूत बनाने के लिए एक साथ आना चाहिए.  

Advertisement

सुरेश ठाकुर ने कहा 'भाजपा ने EVM में धांधली के कारण लोकसभा चुनाव जीता. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में मतदान बैलट पेपर के माध्यम से होना चाहिए. मैं सपा को अपना समर्थन देना जारी रखूंगा. मौजूदा सरकार लोगों के हित के लिए काम नहीं कर रही है.' हालांकि उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement