कहते हैं कि प्यार को मजहब की जंजीर और सरहद में कैद नहीं किया जा सकता हैं. यूरोप के शहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में नौकरी करने गए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर के एक युवक ने वहां की रहने वाली युवती को दिल दे दिया.
हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी
पानी के जहाज पर काम करने वाले प्यार के इन दोनों पंछीयों ने जीवन भर साथ रहने की कसम खाई और अंत में प्यार के इस बंधन को परिवार वालों ने शादी के बंधन में बांध दिया. दीपक ने हिंदू रीति-रिवाज से हुई शादी के अनुसार निकोलता से शादी कर ली.
रोमानिया में करते थे एक साथ नौकरी
दिल्ली से लगे बुलंदशहर जनपद के खुर्जा के मौहल्ला बुर्ज उस्मान में रहने वाला दीपक शर्मा करीब 12 वर्ष पहले नौकरी करने रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट गए थे, वहां दीपक को पानी के पैसेंजर जहाज (पानी के जहाज क्रूज) में काम मिला. इसी जहाज में बुखारेस्ट की निकोलता भी नौकरी करती थी. दीपक के साथ काम करने वाली रूमानिया की निकोलता से दीपक की निगांहे ऐसी मिली कि दोनों का ये रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया. दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और प्रेम परवान चढ़ता गया. इस बीच दोनों ने एक-दूसरे को समझा और उसके बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.
विदेशी दुल्हन को देखने जुटे लोग
दीपक अपने वतन लौटा और अपने परिजनों से एक-दूसरे के बारे में बताया. परिजनों ने दोनों को शादी की रजामंदी दे दी और तय किया कि शादी भारत में ही होगी और वो दिन आ ही गया. गाजे-बाजे और शहनाईयों की गूंज के बीच हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बुलंदशहर के खुर्जा के श्रीराम वाटिका में शादी समारोह का आयोजन किया गया. शादी समारोह के दौरान सभी लोग विदेशी दुल्हन को देखने के लिये मंडप तक जा पहुंचे.