scorecardresearch
 

मंच पर बैठे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक...विधायक बोले- पार्टी में साथ आए थे, देखते हैं मंत्री कब बनाएंगे

महाराजगंज में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सामने विधायक ने कह दिया कि वे पार्टी में तो उनके साथ ही आए थे, लेकिन उन्हें अभी तक मंत्री नहीं बनाया गया.

Advertisement
X
विधायक प्रेम सागर पटेल के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
विधायक प्रेम सागर पटेल के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने बयां किया दर्द
  • कार्यक्रम में मंच पर लगे फ्लैक्स को लेकर हुआ विवाद

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भाजपा की गरीब कल्याण जनसभा कार्यक्रम में शिरकत करने आये यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सामने सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल का दर्द छलक गया. उन्होंने मंच से ही कह दिया कि वे मंत्री बनने के इच्छुक हैं, लेकिन अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम और ब्रिजेश जी पुराने दलों के साथी हैं, भाजपा में हम दोनों लोग एक साथ आए थे. आज ये उपमुख्यमंत्री हैं और मैं विधायक बन टहल रहा हूं. हमारी भी मंत्री बनने की इच्छा है, देखिए कब बनाते हैं. अब बड़ी बात ये है कि जब विधायक अपना दर्द बयां कर रहे थे, डिप्टी सीएम मंच पर ही मौजूद थे. उन्होंने साफ कर दिया वे घुमा फिराकर बात नहीं कर सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि महराजगंज जिले में बीजेपी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर ये कार्यक्रम रखा गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को बुलाया गया था. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए डिप्टी सीएम द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र वितरित किए गए थे.

Advertisement

वैसे कार्यक्रम के दौरान सिर्फ विधायक का बयान ही चर्चा में नहीं रहा, बल्कि मंच पर लगे फ्लैक्स को लेकर भी विवाद देखने को मिला. बताया गया कि पहले मंच पर जो फ्लैक्स लगा था, उसमें प्रदेश अध्यक्ष और गोपालगंज जिले के प्रभारी की तस्वीर गायब थी. इसी वजह से सुभाष यदुवंश ने उस फ्लैक्स को डिप्टी सीएम के आने से पहले ही हटवा दिया. जिसने वो फ्लैक्स लगाया था, उसे फटकार लगाते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि इसमें से प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर कहां गायब हो गई, आप पर कार्रवाई हो जाएगी, जान लीजिए. 

Advertisement
Advertisement