मैनपुरी में दुल्हन की दिलेरी देखने को मिली है. दुल्हन ने शराबी दूल्हे से शादी करने से साफ इंकार कर दिया, दुल्हन के फैसले को सुन सभी दंग रह गए. तमाम कोशिशों के बाद भी बारात को बिना दुल्हन के ही वापस जाना पड़ा. दुल्हन के परिवार वालों ने भी उसकी बात का समर्थन किया है.
मामला थाना औंछा इलाके का है. यहां खुद की शादी में शराब पीना दूल्हे को मंहगा पड़ गया. दरअसल औंछा के रहने वाले प्रेमपाल शर्मा ने अपनी पुत्री रूपा की शादी जनपद फिरोजाबाद के मिलावली गांव से तय की थी, बीती रात बारात आई हुई थी. बारात आने के बाद जैसे ही शादी का कार्यक्रम शुरू हुआ उसी समय दुल्हन बनी रूपा को दूल्हे के नशे में होने की भनक लग गई.
दुल्हन ने दिया दिलेरी का परिचय
रूपा ने दिलेरी का परिचय देते हुए नशेड़ी दूल्हे से शादी करने से साफ मना कर दिया . उसने घरवालों से साफ कह दिया वो नशेड़ी दूल्हे से शादी करके अपना जीवन बरबाद नहीं करेगी, रूपा की बात का उसके घरवालों ने भी समर्थन किया रूपा की बड़ी बहन का पति भी शराब पीने का आदी है उसने उसकी बहन से अक्सर मारपीट करता था. इस बात से रूपा अच्छे से वाकिफ थी जिससे उसे निर्णय लेते देर न लगी. दुल्हन के मना करने के बाद आखिरकार बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.