scorecardresearch
 

शराब पीकर पहुंचा दुल्हा, दुल्हन ने लौटाई बारात

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दोकटी इलाके में एक युवती ने नशे मे आए दूल्हे से शादी से इनकार कर बारात लौटा दी

Advertisement
X
दुल्हन ने लौटाई बारात
दुल्हन ने लौटाई बारात

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दोकटी इलाके में एक युवती ने नशे मे आए दूल्हे से शादी से इनकार कर बारात लौटा दी. यह पूरा मामला दोकटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर दलित बस्ती गांव का है. जहां दलनछपरा के निवासी धनपति राम के बेटे राजन की बारात 10 जून को आई थी .

द्वारपूजा व अन्य कार्यक्रम के बाद जब दूल्हा शादी के लिए मंडप में पहुंचा तो वह शराब के नशे में था और गुटखा चबा रहा था. शादी के मंडप में रस्म के दौरान दुल्हन की बहनें दूल्हे की आरती उतारने के लिए उसके पास गईं तो उसके मुंह से शराब व गुटखे की बदबू आ रही थी और नशे में उसके पैर भी लड़खड़ा रहे थे. जिसके बाद लड़कियों ने आरती छोड़कर पूरी बात जाकर दुल्हन संगीता को बता दी. इसके बाद दुल्हन ने शराबी दूल्हे से शादी करने से साफ इनकार कर दिया .

Advertisement

कुछ रिश्तेदारों ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गई और कहा कि वह नहीं बिता सकती और उसके बाद बारात बैरंग वापस लौट गयी. हाल में ऐसे कई मामले सामने आए जब शराब के नशे मे आए दुल्हे से दुल्हन ने शादी से मना कर बारात को बैरंग लौटा दिया गया हों इसे दुसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement