बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संस्थापक कांशीराम के साथी और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रहे आरके चौधरी ने अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. शुक्रवार को चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.
BSP से बगावत के बाद सियासी ठिकाना तलाश रहे यूपी के पूर्व मंत्री चौधरी के सपा में शामिल होने की अटकलें पिछले काफी समय से लगाई जा रही थीं. शुक्रवार को इसके साथ ही चौधरी की BS4 पार्टी का भी सपा में मर्जर हो गया.
अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री आरके चौधरी के साथ स्वामी ओमवेश को पार्टी में शामिल कराया. साथ ही पूर्व सांसद कमल प्रसाद रावत भी सपा में शामिल हो गए. पूर्व सांसद राम शंकर भार्गव ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
BS4 party led by BSP rebel leader R.K. Choudhary merges with Samajwadi Party pic.twitter.com/oOt1QUWqWo
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2017
इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम विधानसभा में यूपीकोका का विरोध करेंगे. जनता के बीच जाकर भी विरोध जताएंगे. उन्होंने कहा कि अब सेल्फी लेने पर भी यूपीकोका लगा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्षियों को डराने-धमकाने के लिए यूपीकोका लाया जा रहा है.