यूपी विधानसभा में शुक्रवार को राज्यपाल की मौजूदगी में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. दोनों सदनों के संयुक्त सत्र के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की और स्लोगन लिखी तख्तियां लहराईं.
राज्यपाल का संबोधन शुरू होने से पहले ही बसपा, कांग्रेस और आरएलडी के विधायक वेल के पास पहुंच गए और हंगामा करने लगे. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
BSP and Congress protest & interrupt Governor's speech in UP Assembly. pic.twitter.com/dAVe0VWHYl
— ANI (@ANI_news) January 29, 2016
इन मुद्दों को लेकर किया विरोध
ये विधायक बुंदेलखंड में सूखे की समस्या , राज्य में कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर उठे विवाद, गन्ना किसानों को कम पैसा देने और बिजली पानी की समस्याओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.
कमलेश तिनारी को फांसी देने की मांग
इसके साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने तख्तियों पर स्लोगन लिखकर हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी को फांसी देने की मांग की.
बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है. यहां जंगलराज कायम है.
There is no law and order in the state, 'jungle raj' is prevalent.-Naseemuddin Siddiqui,BSP on UP assembly uproar pic.twitter.com/OPiwdQKjI9
— ANI (@ANI_news) January 29, 2016