बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को संगम नगरी इलाहाबाद में रैली को संबोधित किया. इस दौरान माया ने कश्मीर का मुद्दा उठाया और वहां तनाव के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, 'कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है. केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण वहां के हालात बिगड़ गए हैं.'
मिशनरी मूवमेंट है बीएसपी
मायावती ने कहा कि बीएसपी राजनीतिक मूवमेंट के साथ मिशनरी मूवमेंट भी है. बीएसपी छोड़कर जाने वाला अकेला ही जाता है. उनके फॉलोअर नहीं जाते. मायावती ने कहा कि पार्टी छोड़कर गए लोग टिकट बेचने का झूठा आरोप लगाते है. मीडिया में दलित मानसिकता वाले लोग भी हैं जो इसका माहौल लंबे समय तक बनाए रखते हैं और बीएसपी के खिलाफ साजिश रचते हैं.
आजादी के 70 साल बाद भी दलितों का उत्पीड़न जारी
मायावती ने कहा कि वर्तमान सरकार के किए अच्छे काम बीएसपी के वक्त के हैं. बीएसपी पूंजीपतियों से दूरी बनाकर रखती है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने यूपी को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ. केंद्र द्वारा बने नए कानून से गरीब वर्ग दुखी है. गोरक्षा, लव जेहाद से मुस्लिमों का उत्पीड़न हो रहा है. आजादी के 70 साल बाद भी दलितों का उत्पीड़न नहीं रुका है.
बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना
मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में घोटाले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाला , छत्तीसगढ़ में घोटाला, विजय माल्या घोटाला आदि कई घोटाले सामने आए हैं. कांग्रेस की हालत खराब है. उसे यूपी में सीएम कैंडिडेट नहीं मिला. इसलिए दिल्ली से बुजुर्ग महिला को लाकर यहां सीएम कैंडिडेट बनाया है, लेकिन यूपी की जनता कांग्रेस के बहकावे में नहीं आएगी.