scorecardresearch
 

UP निकाय चुनाव में पहली बार 'हाथी' के साथ उतरेगी BSP

BSP मायावती ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस बार निकाय चुनाव लड़ेगी. लिहाजा कोई भी पार्टी कार्यकर्ता या पदाधिकारी निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेगा. यह पहली बार है, जब बीएसपी निकाय चुनाव में उतर रही है.

Advertisement
X
निकाय चुनाव में उतरेगी बीएसपी
निकाय चुनाव में उतरेगी बीएसपी

Advertisement

उत्तर प्रदेश के शहरी निकाय चुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस बार निकाय चुनाव लड़ेगी. लिहाजा कोई भी पार्टी कार्यकर्ता या पदाधिकारी निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेगा. यह पहली बार है, जब बीएसपी निकाय चुनाव में उतर रही है.

इस दौरान बीएसपी ने बीजेपी और मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा. पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी निकाय चुनाव का माहौल खराब कर रही है. साथ ही मीडिया का एक हिस्सा बीएसपी के अस्तित्व को नकार रहा है और आरोप लगा रहा है कि मायावती अपनी पार्टी में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही हैं.

पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बीएसपी पूरी तरह से अंबेडकरवादी सोच की पार्टी है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ही परिवारवादी पार्टी नहीं है और आगे भी ऐसा नहीं होगी. बीएसपी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रुख को देखते हुए गठबंधन का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement

हालांकि पार्टी सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सेक्युलर पार्टियों से हाथ मिलाने को तैयार है. इनके साथ विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ने की पक्षधर है, लेकिन सम्मानजनक सीटे मिलने पर ही यह मंजूर होगा. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सेक्युलर पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर पिछले और मौजूद अनुभव बेहद कड़वे रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल में 68 में से अपनी हारी हुई 10 सीट  और गुजरात में 182 में से हारी हुई 25 सीट भी देने को तैयार नहीं हुई. कांग्रेस का यह रुख गठबंधन को लेकर उसकी नियत को दर्शाता है. बीएसपी ने कहा कि बीजेपी घोर वादाखि़लाफी का पाप करके जनता को ठगने वाली बदनाम पार्टी  बन गयी है. लिहाजा इसको रोकना बेहद जरूरी हो गया है. इसी के चलते बीएसपी चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया है.

Advertisement
Advertisement