उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को भदोही में कहा कि नौ साल गुजर गए, मगर खड़े हाथी खड़े हैं और बैठे हाथी बैठे हैं, पहुंचे कहीं नहीं. बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया है.
287 करोड़ की 73 योजनाओं का लोकार्पण
भदोही में सीएम अखिलेश ने 287 करोड़ की 73 योजनाओं का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने 161 करोड़ की 3 परियोजनाओं का शिलन्यास भी किया. इस मौके पर उन्होंने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि सपा सरकार मे जनता से किए अपने वादे निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
यूपी को बिजली दे केंद्र सरकार
अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों ने किसी पर कोई अन्याय नहीं होने दिया है. समाजवादी पार्टी की सरकार ने 4 साल में यूपी को बेहतर बनाया है. सड़क, स्वास्थ्य, बिजली हर क्षेत्र में हमने काम किया है. मंच से सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला बोलेत हुए कहा कि यूपी ने केंद्र को 73 सांसद दिए. अब केंद्र सरकार यूपी को बिजली दे.