लखनऊ में दूरदर्शन के एक चुनावी कार्यक्रम 'जनमत 2014' के दौरान जलाए गए बीएसपी नेता कमरुजमा फौजी की मौत शुक्रवार रात को हो गई. फौजी पर ये हमला कार्यक्रम के दौरान ही हुआ था जब एक शख्स ने पहले तो खुद को आग लगाई फिर उनसे जा लिपटा जिसकी वजह से दोनों ही बुरी तरह झुलस गए थे. उस शख्स की मौत उसी दिन हो गई थी जबकि फौजी दो दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जुझते रहे.
बताया जा रहा है कि बीएसपी नेता करीब 75 फीसदी तक जल गए थे. गौरतलब है कि जब लखनऊ के तिकोनिया पार्क में दूरदर्शन का 'जनमत 2014' शो चल रहा था कि उसी दौरान दुर्गेश कुमार सिंह नाम के एक शख्स ने पहले खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा लिया और भागकर बीएसपी नेता कमरुजमा फौजी से लिपट गया. हमला करने वाले शख्स की मौत हादसे के कुछ देर बाद ही हो गई थी.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि उस शख्स ने बीएसपी नेता पर हमला क्यों किया.