बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला. मायावती ने कहा, 'बीजेपी व इनकी केंद्र सरकार अपनी हर कमी, गलती व जनविरोधी नीतियों आदि को सही ठहराने के लिए पिछली सरकारों की गलतियों का जो सहारा लेती रहती है. क्या यह उचित है? क्या इनके ऐसे रवैये से गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता का दुरुपयोग आदि समस्याओं से देश को मुक्ति मिल पाएगी?'
बाढ़ पर मायावती ने कहा, 'देश में खासकर असम, बंगाल, बिहार व यूपी में बाढ़ की विभीषिका से लाखों गरीब परिवार बुरी तरह से प्रभावित हैं, जिससे उनका जीवन काफी ज्यादा दुभर है. यह हर साल की समस्या है जिसपर केंद्र व राज्य सरकारों को राहत व पुनर्वास के साथ-साथ दीर्घकालीन नीति बनाकर सही तौर से काम करने की जरूरत है.'
अभी हाल में मायावती ने मॉब लिन्चिंग को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी सरकार की नीति की देन के कारण सर्वसमाज के लोग इसका शिकार हो रहे हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि "मॉब लिन्चिंग एक भयानक बीमारी के रूप में देश भर में उभरने के पीछे वास्तव में खासकर बीजेपी सरकारों की कानून का राज स्थापित नहीं करने की नीयत व नीति की ही देन है जिससे अब केवल दलित, आदिवासी व धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग ही नहीं बल्कि सर्वसमाज के लोग और पुलिस भी शिकार बन रही है."
आपको बता दें कि विधि आयोग के अध्यक्ष (रिटायर्ड) आदित्य नाथ मित्तल ने मॉब लिन्चिंग की रिपोर्ट के साथ तैयार मसौदा विधेयक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश किया है. इस 128 पन्नों की रिपोर्ट में प्रदेश में मॉब लिन्चिंग के अलग-अलग मामलों का जिक्र है.