उत्तर प्रदेश में मुख्य प्रतिपक्षी दल बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने आजमगढ़ में पूर्व विधायक और बीएसपी नेता सर्वेश कुमार सिंह की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सूबे में जंगल राज कायम हो जाने का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप की मांग की है.
बीएसपी मुखिया ने पार्टी कार्यालय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी के कामकाज की समीक्षा के लिए बुलायी गयी एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक सर्वेश कुमार सिंह की हत्या से साफ है कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है.
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जिस तरह से बदमाशों, माफियाओं एवं अन्य आपराधिक तत्वों का बोलबाला हो गया है ,उससे कानून का राज समाप्त हो गया लगता है. प्रदेश में जो हालात हैं, वे शर्मनाक और निंदनीय हैं, इसमें केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है.
यह दावा करते हुए कि पूर्ववर्ती बीएसपी राज में ‘अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करके विकास और जनहित’ का माहौल बना था, बीएसपी नेता ने कहा कि एसपी सरकार की द्वेषपूर्ण और माफियाओं को संरक्षण देने वाली नीति से स्थिति बहुत खराब हो गयी है.
मायावती ने कहा कि एसपी राज में जिस तरीके से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ा है, उससे लगता है कि यह सरकार परोक्ष रूप से बीजेपी को चुनावी फायदा पहुंचाने का काम रही है. एसपी राज में समाज के हर तबके को दुखी और परेशान बताते हुए मायावती ने आरोप लगाया कि जब लोग अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो उन पर लाठियां बरसायी जाती हैं और जनसमस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए अधिकारियों का इधर-उधर तबादला करके परेशान किया जाता है.