उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी इलाके में शनिवार शाम बीएसपी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने पुस्ता चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया और पिस्टल लहराते हुए दिल्ली की तरफ फरार हो गए.
मूल रूप से आलमनगर हापुड़ निवासी डा. अमरपाल सिंह छह साल से लोनी स्थित पूजा कालोनी में रहते थे. वह बीएसपी के जिला उपाध्यक्ष थे और साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार भी देखते थे. शनिवार शाम वह लोनी स्थित रामलीला मैदान में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित लोनी महोत्सव में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रहे थे. शाम करीब सवा छह बजे वह आटो से उतरकर घर जा रहे थे. तभी पुस्ता चौकी से 100 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे. एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा, जबकि दो बदमाशों ने अमरपाल सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं.
गोली लगने के बाद बसपा नेता लहुलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बीएसपी नेता को गंभीर अवस्था में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लोनी थाना प्रभारी गोरखनाथ यादव ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. पुलिस ने मौके से 9एमएम के 10 खोखे बरामद किए हैं. 16 जून 2013 को बीएसपी नेता के छोटे भाई मदन की भी हत्या हुई थी. मामला अभी तक कोर्ट में विचाराधीन है.