बहुजन समाज पार्टी की एक नेता के पति को शनिवार को अजीबोगरीब परिस्थितियों में गिरफ्तार कर लिया गया है. नेता के पति पर कथित रूप से आरोप है कि वह एक महिला के साथ होटल में पकड़े गए. बीएसपी नेता पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई.
कानपुर एसएसपी के. इमैनुएल के अनुसार बीएसपी नेता सुधा पटेल के पति सुरेश पटेल को आईपीसी की धारा 498, 506 और 151 के तहत कस्टडी में ले लिया गया. सुधा पटेल फतेहपुर जिले से बीएसपी की जिला पंचायत सदस्य हैं.
पुलिस ने बताया, 'जैसे ही परिचित महिला होटल के अंदर घुसी, जहां सुरेश पटेल पहले से ही मौजूद थे.' इस बीच बीएसपी नेता भी पहुंच गई और हंगामा खड़ा कर दिया. मामला तब जाकर शांत हुआ जब पुलिस सुरेश पटेल को लेकर चली गई.