scorecardresearch
 

PM मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां देख माया बोलीं- BJP इसी साल चुनाव कराने के मूड में

मायावती ने कहा कि इस सत्र में नरेंद्र मोदी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा. मायावती ने प्रेस रिलीज जारी कर यह भी कहा कि फेक न्यूज, जातिवाद और सांप्रदायिकता को सरकार का संरक्षण मिल रहा है.

Advertisement
X
बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो: GETTYIMAGES)
बसपा सुप्रीमो मायावती (फोटो: GETTYIMAGES)

Advertisement

'एक देश एक चुनाव' की कोशिशों के बीच बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने आशंका जताई है कि भारतीय जनता पार्टी समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है. मायावती ने कहा है कि बीजेपी इसी साल चुनाव कराने के मूड में नजर आ रही है.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में धुआंधार सभाएं कर हिंदू-मुस्लिम, श्मशान-कब्रिस्तान और ट्रिपल तलाक का मुद्दा उठा रहे हैं, यह समय से पहले ही चुनाव कराने की आहट है.

इसके अलावा उन्होंने आगामी मॉनसून सत्र का भी जिक्र किया. मायावती ने कहा कि इस सत्र में नरेंद्र मोदी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा. मायावती ने प्रेस रिलीज जारी कर यह भी कहा कि फेक न्यूज, जातिवाद और सांप्रदायिकता को सरकार का संरक्षण मिल रहा है.

बता दें कि हाल ही में विधि आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से देश में एक साथ चुनाव कराने के प्रस्ताव पर राय मांगी थी. विधि आयोग इस बात की संभावनाएं तलाश रहा है कि कैसे देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कराए जाएं. हालांकि, कांग्रेस और बीजेपी जैसे बड़े दलों ने भी विधि आयोग को अपनी राय नहीं भेजी है. जबकि कुछ विपक्षी दलों का कहना है कि यह तरीका सही नहीं है. वहीं, यूपी की दूसरी मुख्य पार्टी समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव के पक्ष में है और पार्टी के नेता रामगोपाल यादव तो 2019 में ही एक साथ चुनाव कराने की बात कह चुके हैं.

Advertisement

अब जब पीएम मोदी यूपी में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, तो बीएसपी सुप्रीमो ने उसे इसी साल चुनाव की तैयारी से जोड़ दिया है. बता दें कि समय से पहले चुनाव की चर्चा अलग-अलग मौकों पर होती रही है.

Advertisement
Advertisement