यूपी के हाथरस में हुए गैंग रेप और हत्या के बाद पीड़ित पक्ष के वकील और गवाहों को धमकाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी के अति-दुःखद व शर्मनाक हाथरस गैंगरेप के पीड़ित परिवार को न्याय पाने में जिन कठिनाइयों का लगातार सामना करना पड़ रहा है वह जग-जाहिर है. किन्तु उस सम्बंध में जो नए तथ्य अब कोर्ट में उजागर हुए वे पीड़ितों को न्याय दिलाने के मामले में सरकार की कार्यशैली पर पुनः गंभीर प्रश्न खड़े करते हैं.
मायावती ने अपने एक और ट्वीट में कहा कि हाथरस काण्ड में नए तथ्यों का माननीय हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेकर गवाहों को धमकाने आदि की जांच का आदेश देने से यूपी सरकार फिर कठघरे में है. लोग सोचने को मजबूर कि पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा? यह आम धारणा कि यूपी में अपराधियों का राज है व न्याय पाना अति-कठिन, क्या गलत है?
2. हाथरस काण्ड में नए तथ्यों का मा. हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेकर गवाहों को धमकाने आदि की जाँच का आदेश देने से यूपी सरकार फिर कठघरे में है व लोग सोचने को मजबूर कि पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा? यह आम धारणा कि यूपी में अपराधियों का राज है व न्याय पाना अति-कठिन, क्या गलत है?
— Mayawati (@Mayawati) March 22, 2021
बता दें कि हाल ही में हाईकोर्ट ने हाथरस के जिला जज और सीआरपीएफ को 15 दिन के अंदर मामले की जांच करने और रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट का कहना था कि रिपोर्ट आने के बाद मामले का ट्रायल कहां हो, इस पर विचार किया जाएगा. ऐसे में पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए थे.