पिछले हफ्ते अपनी 'अंतरात्मा की आवाज' पर राज्यसभा चुनाव में बीएसपी-सपा गठबंधन की जगह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार को वोट डालने वाले बीएसपी विधायक अनिल सिंह के भाई दिलीप सिंह और उनके परिजनों के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट की.
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के निलंबित विधायक अनिल सिंह के भाई दिलीप सिंह ने आरोप लगाया कि उन्नाव जिले में उन्हें कार सवार बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उनके साथ मारपीट की गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई का कहना है कि हमला करने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले. विधायक अनिल सिंह को राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने के कारण बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया है. दूसरी ओर, उन्नाव पुलिस ने दिलीप सिंह के साथ मारपीट के मामले में 5 लोगों से पूछताछ की है.
चुनाव से पहले विधायक अनिल का कहना था कि उन्होंने अपना वोट 'अंतरात्मा की आवाज' पर देने जा रहे हैं, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज की तारीफ भी की थी.BSP MLA Anil Singh's brother Dilip Singh & his family allegedly thrashed by car-borne miscreants at gunpoint in Unnao. Accused fled the spot
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2018
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में 9 सीटें हासिल कर ली. नीतिन अग्रवाल ने बीएसपी उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को हराकर राज्यसभा में अपनी जगह पक्की कर ली. बीजेपी के अलावा समाजवादी पार्टी की ओर से जया बच्चन भी विजयी रहीं.