बिजनौर में एक आदमखोर बाघिन दस लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. उस बाघिन को अब तक बड़े-बड़े शिकारी मारना तो दूर ढूंढ तक नहीं पाये हैं और लगातार उसकी तलाश की जा रही है. उसी बाघिन को मारने के नाम पर बढ़ापुर के बीएसपी विधायक नौटंकी करने के लिए घोड़े पर सवार होकर अपने 15-20 साथियों को साथ लेकर जंगल में निकल गए हैं. उनके पास ऐसे कोई हथियार तक नहीं हैं जिससे वे बाघिन को मार सकें. पब्लिसिटी ड्रामे के तहत विधायक कुछ बंदूकें और 315 बोर की रायफल लेकर जंगल में घुस गए, सिर्फ यह दिखाने के लिए कि जिसे इतने सारे शिकारी नहीं मार सके उसे वो ही मारकर जंगल से लौटेंगे.
विधायक मोहम्म्द गाजी रायफल के साथ घोड़े पर सवार होकर अपने कुछ साथियों के हाथ में ली हुई बंदूकों के सहारे उस बाघिन को मारने निकले हैं. उस बाघिन को वन विभाग द्वारा लगाये गए बड़े-बड़े शूटर न तो अभी मार पाये हैं और ना ही उसे ढूंढ पाए. लेकिन विधायक मोहम्मद गाजी अपनी नौटंकी के चलते उस बाघिन को मारने के लिए जंगल में घूमने का नाटक कर अपने क्षेत्र की जनता की सहानुभूति लेने की कोशिश कर रहे हैं.
बड़े शिकारियों का कहना है कि कोई भी बाघिन को बिना अनुमति के नहीं मार सकता और उसे मारने के लिए कम से कम 452 मैगनम की रायफल चाहिए, जो विधायक और उनके साथियों में से किसी के पास भी नहीं है.
किसी भी अन्य मामले पर बाइट देने पर हाईकमान के कैमरे पर न बोलने के आदेश का हवाला देने वाले यही बीएसपी विधायक अब कैमरे पर जोर-जोर से डींगे हांकते हुए बाघिन को हर हाल में मारने का दावा कर रहे हैं.
विधायक मोहम्म्द गाजी का कहना है कि बाघिन अब तक दस लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. इनमें से 6 लोग उनके क्षेत्र के हैं और विभाग द्वारा अभी तब बाघिन को मारा या पकड़ा नहीं जा सका है, इसलिए उन्होंने तय किया कि वो बाघिन को 11वां शिकार नहीं करने देंगे. इसीलिए गाजी खुद हथियार लेकर जंगल में निकल पड़े हैं और हर हाल में बाघिन को मारकर ही जंगल छोड़ेने का दावा कर रहे हैं.
वन विभाग की अनुमति के बिना हथियार लेकर जंगल में घुसने पर उनका कहना कि विभाग को जो करना है वो करे. वे हर तरह की कार्रवाई झेलने को तैयार हैं. उनका कहना है कि वन विभाग बाघिन को मारना नहीं चाहता, लेकिन वे नहीं छोड़ेंगे.
इसी नौटंकी के चलते विधायक घोड़े पर सवार होकर जंगल में घूम रहे हैं. वे फोटो भी खिंचवा रहे हैं भले ही बाघिन मरे न मरे, लेकिन विधायक की ये नौटंकी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.