दुष्कर्म के आरोप में अदालत में समर्पण करने वाले घोसी के नवनिर्वाचित बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सांसद अतुल राय ने जेल में अपनी जान का खतरा बताया है. अभी तक लोकसभा में शपथ ग्रहण न कर सकने वाले अतुल राय ने गुरुवार को अदालत में दो आवेदन दाखिल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
अतुल राय ने शनिवार को वाराणसी की एक अदालत में समर्पण कर दिया. उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. राय के साथ उनके सैकड़ों समर्थक इस दौरान मौजूद रहे और उनके समर्थन में नारे लगाते रहे. घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ कर अतुल राय संसद पहुंचे हैं. जब एक छात्रा ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई और उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया, तब वे अपने चुनाव अभियान को बीच में छोड़कर गायब हो गए थे.
दुष्कर्म के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए बीएसपी सांसद अतुल राय ने गुरुवार को अदालत में दो आवेदन दाखिल किए. पहले आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे घोसी से नवनिर्वाचित सांसद हैं. अभी तक लोकसभा में शपथ ग्रहण नहीं कर सके हैं. 17 जून से 26 जुलाई तक चलने वाले सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ ग्रहण करना है. ऐसे में पुलिस अभिरक्षा में उन्हें संसद भेजकर शपथ ग्रहण कराने की अनुमति दी जाए. साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी प्रमाणपत्र और संसद सत्र का शेड्यूल भी अतुल राय के वकील ने कोर्ट में दाखिल किया है.
अतुल राय के वकील अनुज यादव की ओर से दिए गए दूसरे आवेदन में कहा गया है कि उन्हें जेल में जान का खतरा है. अतुल राय को डर है कि उन्हें खाने में जहर मिला कर जान से मारा जा सकता है. ऐसा वाराणसी जेल में पहले भी हो चुका है. इसलिए अतुल राय को घर का भोजन दिए जाने की अनुमति दी जाए. साथ ही जेल में अतुल राय को उचित सुरक्षा दी जाए.
सूत्रों के मुताबिक अतुल राय बनारस के मंड़ुवाडीह थाने के पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं और पंजाब की जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों में एक हैं. अतुल राय के खिलाफ बनारस और गाजीपुर सहित आसपास के अन्य जिलों में गंभीर आपराधिक आरोपों में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इन मामलों के चलते अतुल राय की कई दूसरे गैंग के अपराधियों से दुश्मनी है और उनके लोग भी जेलों में बंद हैं. इसी के चलते अतुल राय ने अपनी जान का खतरा जाहिर किया है.
निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद अतुल राय ने संसद में पद की शपथ नहीं ली है. इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस ने उनकी संपत्ति जब्त करने के लिए अदालत से अनुमति ली थी. राय ने गुरुवार को वाराणसी की एक अदालत में समर्पण के लिए एक आवेदन दायर किया था.
अतुल कुमार राय पर बलिया की एक युवती ने बनारस के लंका थाने में दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने समेत कई धाराओं मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक, अतुल राय युवती को लंका स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट में झांसा देकर ले गए और उनका यौन शोषण किया. युवती ने उन पर यह आरोप भी लगाया है कि बीएसपी नेता दुष्कर्म के बाद उस पर मुंह बंद रखने का दबाव बनाते रहे हैं. दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद भी लोकसभा चुनाव में अतुल राय ने बीजेपी के सांसद हरिनारायण राजभर को 1,22,018 हजार मतों से हराया था.