उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद धनंजय सिंह सहित चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बसपा के एक स्थानीय नेता अनिल मिश्रा की अज्ञात लोगों ने दिनदहाड़े उनके घर के पास हत्या कर दी. मिश्रा के परिजनों ने स्थानीय बसपा सांसद धनंजय सिंह पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. बक्शा थाना प्रभारी सिकंदर सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि धनंजय व अन्य तीन के खिलाफ हत्या व हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.