scorecardresearch
 

दहेज उत्पीड़न में बीएसपी सांसद का दामाद गिरफ्तार

बीएसपी के राज्यसभा सांसद वीर सिंह के दामाद को मुरादाबाद की मझोला पुलिस ने बुधवार की रात को पंजाब के सरहिंद जिले के रेलवे क्वार्टर से दहेज उत्पीडऩ के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बीएसपी के राज्यसभा सांसद वीर सिंह के दामाद को मुरादाबाद की मझोला पुलिस ने बुधवार की रात को पंजाब के सरहिंद जिले के रेलवे क्वार्टर से दहेज उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसने सांसद की बेटी व अपनी पत्नी पर प्लॉट खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये लाने का दबाव बनाया था. खुद वह पंजाब में रेलवे इंजीनियर है.

Advertisement

सांसद की बेटी विनीता की शादी सहारनपुर के मुहल्ला रामपुर मनिहारन निवासी पुनीत से 15 मई 2011 को हुई थी. पुनीत आईआरएस अधिकारी हैं और पंजाब के सरहिंद में रेलवे इंजीनियर हैं. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने विनीता को परेशान करना शुरू कर दिया. विनीता के साथ पति पुनीत ने मारपीट भी की. ससुराल वाले प्लॉट खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये लाने पर दबाव बना रहे थे. इससे परेशान होकर विनीता महानगर स्थित पिता के घर आ गई. उसने मझोला थाने में ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया.

मझोला पुलिस ने पुनीत को गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया. वहां आरोपी की ओर से जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, लेकिन सीजेएम शाजिया नजर जैदी ने जमानत खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

Advertisement
Advertisement