बीएसपी के राज्यसभा सांसद वीर सिंह के दामाद को मुरादाबाद की मझोला पुलिस ने बुधवार की रात को पंजाब के सरहिंद जिले के रेलवे क्वार्टर से दहेज उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसने सांसद की बेटी व अपनी पत्नी पर प्लॉट खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये लाने का दबाव बनाया था. खुद वह पंजाब में रेलवे इंजीनियर है.
सांसद की बेटी विनीता की शादी सहारनपुर के मुहल्ला रामपुर मनिहारन निवासी पुनीत से 15 मई 2011 को हुई थी. पुनीत आईआरएस अधिकारी हैं और पंजाब के सरहिंद में रेलवे इंजीनियर हैं. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने विनीता को परेशान करना शुरू कर दिया. विनीता के साथ पति पुनीत ने मारपीट भी की. ससुराल वाले प्लॉट खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये लाने पर दबाव बना रहे थे. इससे परेशान होकर विनीता महानगर स्थित पिता के घर आ गई. उसने मझोला थाने में ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया.
मझोला पुलिस ने पुनीत को गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया. वहां आरोपी की ओर से जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, लेकिन सीजेएम शाजिया नजर जैदी ने जमानत खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.