बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संत रविदास मंदिर जाने पर तंज कंसा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मत्था टेकने से कुछ नहीं होगा, संत के आदर्शो और कर्मो को अपनाकर ही इंसान बना जा सकता है.
PM ने की रविदास मंदिर में पूजा
प्रधानमंत्री ने सोमवार को वाराणसी के संत रविदास मंदिर में जाकर पूजा की और प्रसाद भी ग्रहण किया. मायावती ने संत रविदास की जयन्ती पर बधाई देते हुए अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी सहित अनेक नेताओं द्वारा रविदास की जन्मस्थली वाराणसी पर हाजिरी दिए जाने तथा मत्था टेके जाने का जिक्र किया और कहा ‘वास्तव में उनके आदर्शो और कर्मो को अपनाकर ही आदमी से इन्सान बना जा सकता है.’ उन्होंने कहा ‘संतगुरु रविदास जी के जन्मदिन पर वहां माथा टेकने के साथ-साथ नेताओं को उनके आदर्शो पर भी अमल का प्रयास करना चाहिए, तभी देश के गरीबों और शोषित जनता का सही रूप में भला होगा.’
सपा पर भी बरसीं माया
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को तो संत रविदास की जयन्ती मनाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, जिसने सत्ता में आते ही बसपा सरकार द्वारा उनके नाम पर रखे गये संतरविदास नगर जिले का नाम बदलकर भदोही कर दिया. बसपा मुखिया ने कहा कि खासकर आज के ‘संकीर्ण और जातिवादी’ दौर में उनके मानवतावादी संदेश और उपदेश की बहुत अहमियत है और मन को हर लिहाज से वाकई चंगा करने की जरूरत है.