कुंडा के डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड को लेकर एक बार फिर बहुजन समाजवादी पार्टी ने उत्तेश प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
बीएसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में बदतर हालात के मद्देनजर यहां राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राजा भैया को हर हाल में गिरफ्तार किया जाए.
गौरतलब है कि बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को पीड़ित परिवार और शहीद डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद से मुलाकात की.
मुलाकात के बाद बीएसपी नेता ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं है बल्कि यहां पर गुंडाराज है.'
इस बीच डीएसपी जियाउल हक की पत्नी ने नई मांगें रखी हैं. परवीन आजाद की मांग है कि हत्या की जांच कर रही सीबीआई टीम में लखनऊ की जगह दिल्ली के अधिकारी हों. इसके अलावा उन्होंने जांच टीम में शामिल सभी सीबीआई अधिकारियों के बायोडेटा की भी मांग की है.
परवीन आजाद ने यह भी मांग रखी है कि इस मामले की जांच के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन हो और इसकी सुनवाई यूपी के बाहर हो.
गौर करने वाली बात है कि परवीन पहले ही यूपी सरकार द्वारा दी गई ओएसडी की पोस्ट को ठुकरा चुकी हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे पति की जगह डिप्टी एसपी का पद चाहिए.
परवीन द्वारा ओएसडी का पद ठुकराए जाने पर समाजवादी पार्टी के नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि मरहूम डीएसपी की पत्नी को सम्मानित पद मिला है. उन्हें यह स्वीकार करना चाहिए.