बहुजन समाज पार्टी की नेत्री मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी 12 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए चुनाव नहीं लड़ेगी. वहां विधान सभा की 12 सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं.
मायावती ने कहा कि जब भी समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सत्ता में होती है, वहां चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली होती है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी यह देखा है और इसलिए उपचुनाव में हम अपनी शक्ति बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. मायावती ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्य सरकार को आगाह कर दिया है कि वह राज्य में बिजली की स्थिति सुधारे, नहीं तो हमें राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना होगा.
मायावती ने नरेन्द्र मोदी तो चुनौती दी कि वह संसद से दागी नेताओं को हटाने का अपना वादा पूरा करें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में कई मंत्री और सांसद ऐसे हैं जिन पर बेईमानी के आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा है कि वह संसद को ऐसे तत्वों से मुक्त कर देंगे. मायावती ने यह भी कहा कि मेरा मानना है कि मोदी सरकार यूपीए सरकार का ही एक्सटेंशन है.