बीजेपी नेता दयाशंकर द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिपण्णी करने के बाद बसपा समर्थको का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी के आगरा में बसपा कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर के मुंह पर कालिख पोतने वाले को 21 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
21 हजार रुपये देंगे इनाम
आगरा के कलेक्ट्रेट में बसपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान बसपा कार्यकर्ताओ ने ऐलान किया कि जो शख्स बीजेपी नेता दयाशंकर के मुंह पर कालिख पोतेगा उसको पार्टी की तरफ से इक्कीस हजार रुपये का इनाम देंगे.
मन की बात करने वाले मोदी क्यों नहीं बोले
प्रदर्शन कर रहे बसपा कार्यकर्ता विजय करन ने कहा कि मायावती हमारी भगवान स्वरुप नेता है और दयाशंकर ने जो गाली दी है वो गाली सिर्फ मायावती को नहीं बल्कि भारत में करोड़ों महिलाओं को दी है. साथ ही बसपा कार्यकर्ता ने ये भी कहा कि मोदी हर मामले में मन की बात करते हैं, लेकिन बहन जी को अपशब्द कहे गए इस मामले में उन्होंने कुछ भी क्यों नहीं कहा? उनकी टिपण्णी आनी चाहिए थी.
जुबान काटने पर 50 हजार रुपये
इससे पहले चंडीगढ़ से बसपा पार्षद और बसपा संयोजक की पत्नी जन्नत जहां ने ये बयान देकर सनसनी फैला दी की जो कोई भी यूपी के पूर्व बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की जुबान काटकर लाएगा उसे वो 50 लाख का इनाम देंगी.