scorecardresearch
 

आधार कार्ड में नाम था 'मधु का पांचवां बच्चा', सीएम के दखल पर स्कूल में हुआ एडमिशन

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में रहने वाले दिनेश और मधु अपनी बेटी का प्राथमिक स्कूल में दाखिला कराने पहुंचे थे. दाखिले के वक्त शिक्षकों ने आधार कार्ड मांगा. आधार कार्ड पर बच्ची के नाम की जगह 'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा था.

Advertisement
X
सीएम ऑफिस ने मामला संज्ञान में लिया
सीएम ऑफिस ने मामला संज्ञान में लिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आधार कार्ड में गलत नाम होने के कारण नहीं हो रहा था एडमिशन
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है आधार कार्ड

आधार कार्ड पर नाम में गलती के कारण बदायूं के सरकारी स्कूल में जिस लड़की को प्रवेश नहीं मिल पा रहा था, मुख्यमंत्री कार्यालय की दखल के बाद अब उसे दाखिला मिल गया है. दरअसल यूपी के बदायूं की तहसील बिल्सी में एक शख्स अपने बच्ची का एडमिशन कराने प्राथमिक विद्यालय पहुंचा तो टीचर ने उसका एडमिशन करने से इनकार कर दिया. दरअसल बच्ची के आधार कार्ड पर नाम की जगह "मधु का पांचवां बच्चा' लिखा हुआ था. आधार कार्ड पर ऐसा नाम देखने के बाद टीचर ने बच्ची के पिता से इसे ठीक करवाने के लिए कहा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया आधार कार्ड

'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा आधार कार्ड सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर का रहने वाले दिनेश के 5 बच्चे हैं. उनके तीन बच्चे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं. दिनेश अपनी बेटी आरती का एडमिशन कराने विद्यालय पहुंचा तो वहां मौजूद शिक्षिका एकता वार्ष्णेय ने नामांकन की सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए जब बच्ची का आधार कार्ड देखा तो हैरान रह गईं. आधार कार्ड में बच्ची आरती के नाम के स्थान पर 'मधु का पांचवां बच्चा' लिखा हुआ था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आधार कार्ड

शिक्षिका ने आधार पर नाम टीम कराने को कहा

शिक्षिका ने आरती के पिता दिनेश से आधार कार्ड में नाम संशोधन कराकर लाने के पश्चात ही एडमिशन करने की बात कही है और लोगों से अपील की है इस तरह की गलतियों को नजरअंदाज ना करें. समय रहते इनका संशोधन करा लें. 

Advertisement

लापरवाही करने वालों पर की होगी कार्रवाई

आधार कार्ड में इस तरह की लापरवाही का मामला सामने आने के बाद बदायूं जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बनाए जा रहे हैं. बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement