scorecardresearch
 

UP: सपा का विधानसभा में हंगामा, आजम खान ने ली शपथ, अखिलेश बोले- पार्टी उनके साथ

समाजवादी पार्टी ने बजट सत्र से एक दिन पहले ही विधानसभा में जोरदार उपस्थिति का एहसास कराने के लिए बैठक की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं.

Advertisement
X
विधानसभा में सपा विधायकों ने हंगामा किया. दूसरी तस्वीर में विधायक पद की शपथ लेते आजम खान.
विधानसभा में सपा विधायकों ने हंगामा किया. दूसरी तस्वीर में विधायक पद की शपथ लेते आजम खान.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आजम बोले- अखिलेश के बगल में बैठना मेरे लिए सम्मान की बात
  • यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया

यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. ये 18वीं विधानसभा का पहला बजट सत्र है. सबसे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा. इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है. सुबह से ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार के खिलाफ विधानसभा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, विधायकों और विपक्ष की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.

Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि महंगाई-बेरोजगारी पर सरकार को जवाब देना होगा और जवाब देना चाहिए. आजम खान सदन में आएंगे और पार्टी उनके साथ खड़ी है. वहीं, बजट सत्र से पहले सपा नेता आजम खान का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मैं विधानसभा सत्र में अखिलेश यादव के साथ बैठूंगा. आजम खान ने खुद को भारत का माफिया नंबर वन बताया.

 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- बीजेपी महंगाई पर चर्चा नहीं कर रही

बजट सत्र में शामिल होने आए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज तक से बातचीत की. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. राजभर ने कहा कि बीजेपी सत्र चलाना ही कहां चाहती है. वह महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दों पर चर्चा करने से बच रही है. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब विधानसभा में भी सरकार को घेरेंगे. 

Advertisement

azam khan

अब्दुल्ला ने विधायक पद की शपथ ली

ओमप्रकाश राजभर ने भी कहा कि प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव तन से और मन से हमारे साथ हैं. वह समाजवादी पार्टी के साथ हैं. वहीं, बजट सत्र के पहले दिन सबसे पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने विधायक पद की शपथ ली. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई.

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने एक दिन पहले ही सत्र में जोरदार उपस्थिति का एहसास कराने के लिए बैठक की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं. उनके सामने सरकार को घेरने की चुनौती भी है. राजभर ने विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन किया था. 

Advertisement
Advertisement