बुधवार को कानपुर के शिवराजपुर में कोल्ड स्टोरेज की इमारत गिरने के कारण लगातार अमोनिया का रिसाव हो रहा है. इमारत में तेज धमाके के बाद इमारत गिर गई थी, इमारत में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि साथ में रेल पटरी पर जा रही ट्रेन को भी रोकना पड़ा था.
Kanpur: Building collapses after blast following Ammonia gas leak in Shivrajpur area, no casualties reported so far, rescue op underway. pic.twitter.com/J4Z8h09TMR
— ANI UP (@ANINewsUP) March 15, 2017
गौरतलब है कि इस कोल्ड स्टोरेज में लगातार आलू भराई का काम चल रहा है, तभी अचानक धमाका हुआ था. यह कोल्ड स्टोरेज कानपुर के शिवराजुर थाना क्षेत्र में है.