scorecardresearch
 

बुलंदशहर गैंगरेप को राजनीतिक साजिश बताने पर SC ने आजम को लगाई फटकार, CBI जांच पर लगाई रोक

बुलंदशहर रेप केस की सुनवाई के दौरान सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को फटकार लगाई है. दरअसल आजम खान ने बुलंदशहर में हुई गैंगरेप की घटना को साजिश राजनीतिक करार दिया था. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और आजम खान को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में जवाब मांगा है.

Advertisement
X
सपा नेता आजम खान
सपा नेता आजम खान

Advertisement

बुलंदशहर रेप केस की सुनवाई के दौरान सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को फटकार लगाई है. दरअसल आजम खान ने बुलंदशहर में हुई गैंगरेप की घटना को साजिश राजनीतिक करार दिया था. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और आजम खान को नोटिस जारी कर 3 हफ्ते में जवाब मांगा है. कोर्ट ने फिलहाल इस मामले की सीबीआई जांच पर रोक भी लगा दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने फली एस नरीमन को कोर्ट का सलाहकार नियुक्त किया है. कोर्ट ने नोटिस जारी कर 4 सवालों के जवाब उत्तर प्रदेश सरकार से पूछे हैं.

1. क्या कोई संवैधानिक पद पर बैठा शख्स इस तरह का बयान दे सकता है जिससे उसका कोई सरोकार नहीं है और जिससे पीड़िता का व्यवस्था पर भरोसा कम हो और उसके मन में जांच को लेकर शंका पैदा हो.

Advertisement

2. क्या 'राज्य' जो जनता का संरक्षक होता है, इस तरह के बयान देने की इजाजत दे सकता है जिससे की निष्पक्ष जांच को लेकर संशय पैदा हो?

3. क्या इस तरह का बयान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंदर आता है?

4. क्या इस तरह का बयान जो अपने बचाव में न हो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आता है?

Advertisement
Advertisement