scorecardresearch
 

बुलंदशहर हिंसा: आरोपी जीतू फौजी के बचाव में उतरा भाई, बताया साजिश

बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जवान जितेंद्र मलिक के भाई धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि उसके पास अपने भाई की बेगुनाही का सबूत है.

Advertisement
X
आरोपी जीतू फौजी का भाई (फोटो- ANI)
आरोपी जीतू फौजी का भाई (फोटो- ANI)

Advertisement

बुलंदशहर हिंसा मामले में आरोपी जितेंद्र मलिक यानी जीतू फौजी के बचाव में उसका भाई उतर आया है. जितेंद्र मलिक के भाई धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि उसके भाई को फंसाने की साजिश रची जा रही है. जितेंद्र, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या का आरोपी है. माना जा रहा है कि रविवार को सेना आरोपी को यूपी पुलिस को हैंडओवर करेगी.

धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि मेरा भाई (जितेंद्र मलिक) बेकसूर है. वह इंस्पेक्टर की हत्या का आरोपी नहीं है. मेरा पास सबूत है कि उस दिन जीतू फौजी मौके पर मौजूद नहीं था. धर्मेंद्र ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है.

इससे पहले हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को अलीगढ़ पुलिस ने 11 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है.

Advertisement

बता दें बुलंदशहर हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और पुलिस पर हमला करने के मामले में दर्ज एफआईआर में जीतू फौजी का नाम भी शामिल है. जीतू जम्मू-कश्मीर के सोपोर में तैनात है. पुलिस को कुछ आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि गोली जीतू फौजी ने चलाई थी. जीतू को पकड़ने के लिए शुक्रवार रात से बुलंदशहर पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ की टीम जम्मू-कश्मीर में है.

इस बीच सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा है कि अगर जितेंद्र मलिक के खिलाफ कोई सबूत पाया जाता है और पुलिस उसे संदिग्ध मानती है तो हम उसे पुलिस के समक्ष पेश करेंगे. हम इस मामले में पुलिस की पूरी मदद करेंगे.

Advertisement
Advertisement