
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह ने क्लोनिंग के जरिए लाखों रुपये की ठगी की है.
इस गैंग में बुल्गारिया का एक नागरिक भी शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड कैमरा, एटीएम कार्ड रीडर और क्लोनिंग करने के तमाम उपकरण बरामद किए हैं. बुल्गारियाई नागरिक समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उनके मुताबिक पुलिस ने डीएलएफ मॉल के पीछे गेट के पास नोएडा से बुल्गारिया के रूसलेन, रविकर और कोमल को एटीएम क्लोनिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, कुछ एटीएम से संबंधित डिवाइस, चिप बरामद हुए हैं. आरोपी एटीएम मशीन में कैमरा डिवाइस लगाते थे, फिर एटीएम से पैसा निकालने वालों के एटीएम को क्लोन कर लेते थे. पिन की जानकारी हासिल कर, खातों से लाखों का माल उड़ा लेते थे.
राजस्थानः अलवर में बदमाशों ने CCTV कैमरे पर किया स्प्रे, फिर उखाड़ ले गए एटीएम
दिल्ली जेल में जा चुका है आरोपी
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के मुताबिक बुल्गारियाई नागरिक रूसलेन, इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होल्डर है. वह स्पाई गैजेट तैयार करने में माहिर है. वह ऐसे गैजेट मंगाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल करता है. रूसलेन बुग्लारिया से टूरिस्ट वीजा पर 10 मई 2019 को भारत आया था.
दिल्ली में भी उसे धोखाधड़ी और अन्य गंभीर आरोपों के तहत जेल भेजा जा चुका है. 1 फरवरी 2021 में वह दिल्ली की जेल से बाहर आया था. फिलहाल वह अपने साथियों के साथ मिलकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने में जुटा था.
कई संदिग्ध उपकरण बरामद
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 28 एटीएम कार्ड, एटीएम मशीन में लगने वाले 7 बोर्ड, एटीएम कार्ड रीडर, 3 पेन ड्राइव, डोंगल और कई उपकरण बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई संदिग्ध उपकरणों को जब्त कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. इस रैकेट के तार और कहां तक जुड़े हैं, पुलिस जांच कर रही है.