scorecardresearch
 

UP: अपराधियों के बाद अब अजगर और सांपों को बिल से निकालने के लिए चला बुलडोजर

आजमगढ़ में एक स्कूल परिसर से तीन अजगर का रेस्क्यू किया गया. वन विभाग की एक टीम ने बुलडोजर की मदद से खुदाई की फिर बिल से अजगर को निकालकर पास के जंगल में छोड़ दिया.

Advertisement
X
स्कूल परिसर में मिले तीन अजगर वन विभाग ने किया रेस्क्यू (फोटो- आजतक)
स्कूल परिसर में मिले तीन अजगर वन विभाग ने किया रेस्क्यू (फोटो- आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कूल परिसर में मिले तीन अजगर
  • बुलडोजर चला कर किया रेस्क्यू
  • तीन अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा

उत्तर प्रदेश में बुलडोजर (JCB) चलने का सिलसिला जारी है. अवैध निर्माण को हटने के बाद अजगर और सांपों को बिलों से निकालने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा रहा है. दरअसल, आजमगढ़ सगड़ी तहसील क्षेत्र के मनिका डीह ग्राम पंचायत में सुनरिका बालिका इंटर कॉलेज के परिसर में 10 दिनों से अजगर और सांप दिखाई दे रहे थे. जिसकी वजह से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का डर का माहौल बना हुआ था.

Advertisement

स्कूल परिसर में सांप और अजगर की मौजूदगी को लेकर कॉलेज प्रचार्य द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. फिर बुलडोजर की मदद से तीन अजगर का सफल रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. इसके बाद स्कूल में हर किसी ने रात की सांस ली है. 

जानकारी के अनुसार, सुनारिका बालिका इंटर कॉलेज में एलकेजी से लेकर कक्षा 12वीं तक पढ़ाई की जाती है. जिसमें करीब 600 छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं. यहां पर पिछले 10 दिनों से रोज सुबह और शाम को स्कूल परिसर में अजगर दिखाई देता था. जिसकी वजह से पूरे स्कूल में डर का माहौल था. वन विभाग को सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. जेसीबी से खुदाई कराकर तीन अजगर को पकड़ा और बोरे में भरकर केशवपुर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया. 

इस पर ग्राम प्रधान मुनिराज का कहना है कि सांप और अजगर दिखने से स्कूल के छोटे बच्चे भयभीत थे. अनहोनी होने का डर बना हुआ था. लेकिन वन विभाग द्वारा तीन अजगरों के सफल रेस्क्यू से हर किसी ने राहत की सांस ली है. अभी तक अपराधियों और माफियाओं पर बुलडोजर यानी JCB की मदद ली जा रही थी. अब अजगर और सांपों को बिल से निकालने के लिए बुलडोजर की मदद ली गई. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement